दुकानें सिमटी… लगे गंदगी के ढेर

रामपुर बुशहर – जिला स्तरीय फाग मेले में सजी दुकानों के सिमटते ही रामपुर कूड़े के ढेर में तबदील हो गया है। मेले से हटे स्टॉल के बाद उक्त स्थान प्लास्टिक के ढेर से पूरी तरह भर गया है, जिन नालियों को हाल ही में एनएच विभाग ने साफ किया था, साथ ही नालियों पर जो लोहे के  चैनल लगाकर उसे पैदल चलने के लिए अलग से रास्ता बनाया था उसे साफ करना इतना आसान नहीं होगा। ये नालियां गंदगी से पूरी तरह से भर गई हैं। स्टाल मालिक तो अपना बोरिया बिस्तर समेटकर जा चुके हैं, लेकिन अपने पीछे छोड़ गए हैं गंदगी का ढेर। भले ही सरकार ने प्लास्टिक पर पूरा प्रतिबंध लगा दिया हो, लेकिन अभी भी सामान प्लास्टिक में बंद होकर पहुंच रहा है। इस बात का खुलासा मेले से उठ चुकी दुकानों के बाद हुआ। मेले  में लगे स्टाल वाली जगह पूरी तरह से प्लास्टिक के ढेर में तबदील हो गई है। ऐसे में साफ है कि सरकार के द्वारा जारी नियमों की अवहेलना की जा रही है। चोरी छिपे प्लास्टिक में बंद सामान हिमाचल में पहुंच रहा है। गंदगी भले ही नगर परिषद साफ कर देगी, लेकिन अब इस प्लास्टिक को ठिकाने लगाना नगर परिषद के लिए भी खासा मुश्किल है। रविवार को भले ही मेले में लगे स्टाल हट गए, लेकिन यहां की सफाई सोमवार को भी नहीं हो पाई। लोगों ने इस पर कड़ा ऐतराज जताया। लोगों का कहना है कि रविवार रात को ही यहां सफाई होनी चाहिए थी, जबकि सोमवार को भी नगर परिषद के सफाई कर्मचारी शहर की सफाई करते हैं, लेकिन उन्होंने भी मेला स्टॉल की गंदगी को साफ नहीं किया।


पूरी खबर पढ़े >>
source: DivyaHimachal

Post a Comment

Latest
Total Pageviews