Tuesday, December 20, 2016

एसओएफएल सिखाएगा जर्मन लैंग्वेज

जर्मनभाषा सीखने के इच्छुक युवाओं को अब विंटर वैकेशन का इंतजार नहीं करना होगा। स्कूल ऑफ फॉरन लैंग्वेजिस अब इस लैंग्वेज को सीखने में युवाओं का रूझान देखते हुए इसके कई बैच करवाने की तैयारी में है। इसके अलावा वाईएमसीए शिमला में आगामी 24 दिसंबर नया बैच बिठाया जाएगा। वहीं, इस बैच में कई युवाओं को एडमिशन मिलने के कारण दूसरा बैच 1 जनवरी 2017 से शुरू होगा। इसके अलावा उसके बाद भी कई बैच बिठाए जाएंगे, जिसमें युवाओं की जर्मन क्लासिस शुरू होगी। इसमें बच्चे युवा कोई भी एडमिशन ले सकेंगे। इससे पहले 18 दिसंबर को एसओएफएल ने हॉबी क्लासिस का आयोजन किया था, जिसमें कई स्कूलों के विद्यार्थियों युवाओं ने भाग लिया। इसमें खासा रूझान देखने का मिला। एसओएफएल की निदेशक सीमा शर्मा ने बताया कि इस कोर्स की सर्टिफिकेशन मैक्स म्यूलर भवन नई दिल्ली से होगी। करीब दो माह के इस काेर्स के दौरान युवाओं को शुरुआत से विदेशी भाषाओं के कॉमन फ्रेम वर्क को विभिन्न उदाहरणों के साथ वन लेवल से करवाया जाएगा। स्कूल ऑफ फॉरन लैंग्वेजिस की शुरुआत शिमला में वर्ष 2014 में हुई थी। यहां से कई छात्र निकल चुके हैं,...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Bhaskar

No comments:

Post a Comment