
बीएसएनएलने अपने ग्राहकों को नए साल का बड़ा तोहफा दिया है बीएसएनएल अब कैशलेश होगा और एक क्लीक स्वाइप मशीन से सभी भुगतान होंगे। शिमला में सोमवार को पत्रकार वार्ता में हिमाचल दूरसंचार के महाप्रबंधक एमसी सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल ऑनलाइन भुगतान के लिए सभी ग्राहक सेवा केंद्रों पर बड़े पैमाने पर स्वाइप मशीनों को लगाएगा। वर्तमान में कार्पोरेशन बैंक बीएसएनएल ग्राहक सेवा केंद्रों पर 89 स्वाइप मशीनें लगाएगा। सिंह ने कहा कि पूरे जिला में नकदी रहित व्यवस्था के साथ ऑनलाइन भुगतान के लिए सभी उपमंडल अधिकारियों को कार्यशाला के माध्यम से प्रशिक्षित किया है। शिमला के खलीनी और मैहली क्षेत्रों में नए लैंडलाइन कनेक्शन जल्दी लगाए जाने की बात कही। इन क्षेत्रों में उपभोक्ता जल्द से जल्द 31 दिसंबर से पूर्व लैंडलाइन पर छह माह तक 49 रुपए का मासिक शुल्क और 249 प्रतिमाह, में असीमित ब्राडबैंड की योजनाएं चलाई हैं, जोकि 31 दिसंबर को समाप्त होने जा रही है। 6रुपए में 100 का टॉकटाइम: बीएसएनएलने जीओ को टक्कर देने के लिए बाजार में प्लान -6 प्लान -7 बाजार में उतारा है।...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Bhaskar
No comments:
Post a Comment