Tuesday, December 20, 2016

धवाले से लौटे देवता चकलेश्वर

ठियोग | 12 दिनों की क्षेत्र की परिक्रमा के बाद पटरोग के देवता चकलेश्वर महाराज सोमवार को मंदिर में विराजमान हो गए। तीन साल बाद होने वाली इस धवाला यात्रा के दौरान देवता ने अपने अधीन आने वाले अपने सभी कलैणों के गावों का दौरा किया देवता के भंडारी सुरेन्द्र भोटका के अनुसार इस धवाला यात्रा में देवता बड़ोग, बड़याल, सांगटी, भेखलटी, बतिऊड़ा, खगाण, जन्नू, धमांदरी आदि कई गावों से होते हुए सोमवार को अपनी देवठी लौट आए। देवता की इस बढ़ात्तर में कलांज अन्य परगनों के सैंकड़ों लोग विदाई में पहुंचे।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Bhaskar

No comments:

Post a Comment