Tuesday, December 20, 2016

देवद्रोही घोषित लोगों के निर्दोष होने का दावा झूठा

महेश्वरीदेवी मंदिर कमेटी शड़ी के प्रधान उनके समर्थकों ने पांच लोगों को देशद्रोही इलाकाद्रोही घोषित करने के बाद उन पांचों की ओर से पत्रकार वार्ता में किए गए दावों बयानों को झूठा करार दिया है। मंदिर की प्रबंधक कमेटी के प्रधान हिरासिंह रायटा, पूर्व समिति सदस्य अमीचंद चंदेल, पूर्व सदस्य रमेश सुमन, दुनीचंद केवला, देवेन्द्र केवला, पूर्व प्रधान लायकराम चंदेल, सदस्य रामानंद रायटा, हेमचंद चंदेल, आदि ने सोमवार को ठियोग में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा है कि शड़ी मंदिर में 9 अक्तूबर को आयोजित आम सभा में मदन चौहान, रंजीत श्याम, अमीचंद, दुर्गासिंह ठाकुर और चिमनाराम को 15 सदस्यीय जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर सर्वसम्मति से अनिश्चित काल के लिए देवीद्रोही, इलाकाद्रोही घोषित किया था। इन पांचों ने मंदिर कमेटी के प्रधान हिरासिंह रायटा पर पैसों के दुरुपयोग के आरोप लगाए थे, जिनपर समिति ने जांच कर प्रधान को निर्दोष पाया था। मंदिर कमेटी प्रधान ने कहा कि माता के मंदिर में असवैंधानिक रूप से पूर्व ने जब भी कोई कार्य किया है तब उन लोगों को भी इन पांचों लोगों की तरह से...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Bhaskar

No comments:

Post a Comment