
हमीरपुर | सामाजिकओर व्यवसायिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने को लेकर रोटरी क्लब की आेर से 6 समाज सेवियों को सम्मानित किया गया। उन्हें यह समान जिला रोटेरियन डॉ. सर्वजीत सिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए यहां आयोजित कार्यक्रम में दिया गया। इनमें कर्नल बीआर शर्मा, रोशन लाल ढटवालिया, जेएन अग्निहोत्री, योगमाया शर्मा रेणू शर्मा शामिल हैं। क्लब के प्रधान वीरेंद्र राणा और सचिव अजायव सिंह बन्याल ने क्लब की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। बन्याल के मुताबिक पूर्व जिला गर्वनर ने क्लब की पत्रिका का भी विमोचन किया।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Bhaskar
No comments:
Post a Comment