
कोटलानालाचौक पर बाइक सवार युवक की नाले में गिरने से मौत हो गई। रविवार शाम को ये घटना घटित हुई। लेकिन किसी को इसका पता नहीं चला। सोमवार सुबह लोगों ने बाइक और शव को देख कर पुलिस को सूचित किया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को लोगों ने कोटलानाला चौक पर नाले में बाइक के नीचे किसी व्यक्ति के दबे होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों की मदद से शव को नाले से बाहर निकाला। मृतक की शिनाख्त 29 वर्षीय सोहन लाल गांव शिल्ली के रूप में की गई। सोहन लाल सोलन में मिस्त्री का काम करता था और बीती शाम को वह अपने घर के लिए निकला था। माना जा रहा है कि नाले के समीप खड़ी बाइक को निकालते समय वह अनियंत्रित हो गया और नाले में जा गिरा। बाइक भी उसी पर जा गिरी जिससे वह चोटिल होने की वजह से उठ नहीं पाया और उसकी मौत हो गई। सदर थाना प्रभारी हंस राज ने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Bhaskar
No comments:
Post a Comment