Stay updated with the freshest news and insightful analysis straight from Shimla, Himachal Pradesh. Explore the latest happenings, events, and stories shaping this beautiful region's landscape.
Tuesday, December 20, 2016
अस्पताल में दो स्पेशलिस्ट फिर भी नहीं हो रहे आंखों के ऑपरेशन
{ ऑपरेशन थियेटर अपग्रेड होने से समस्या {साल भर से नहीं हो रहे ऑपरेशन मोहनचौहान | सोलन क्षेत्रीयअस्पताल सोलन में दो आई स्पेशलिस्ट की सेवाएं मिलने के बावजूद आंखों के ऑपरेशन नहीं हो रहे हैं। इससे दूर-दराज के क्षेत्रों से आंखों का उपचार करने आने वाले रोगियों को प्राइवेट अस्पताल में महंगा उपचार करने को मजबूर होना पड़ रहा है। तीन जिलों का केंद्र बिंदू होने के चलते सोलन अस्पताल में बड़ी संख्या में लोग आंखों से संबंधित बीमारियों का उपचार करने आते हैं लेकिन सरकार और विभागीय कार्यप्रणाली के चलते लंबे समय से स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा रही हैं। हाल ही में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने अस्पताल पहुंची मेडिकल काउंसिल की टीम भी व्यवस्था को बेहतर बनाने का सुझाव दे चुकी है। मेडिकल काउंसिल ने अस्पताल की आई (ओटी) ऑपरेशन थियेटर को नए पैरामीटर के मुताबिक अपग्रेड करने के निर्देश दिए हैं। अस्पताल में पिछले करीब एक वर्ष से आंखों से संबंधित सर्जरी नहीं की जा रही है। आमतौर पर मोतिया बिंद और अन्य सर्जरी के लिए सोलन समेत शिमला और सिरमौर के सीमावर्ती क्षेत्रों से रोज... पूरी खबर पढ़े >>
source: Bhaskar
No comments:
Post a Comment