
ट्रैफिकपुलिस और आरटीओ ने सोमवार को संजौली से आईजीएमसी सड़क पर विशेष अभियान चलाकर परमिट का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने पर दो गाड़ियां जब्त की और 25 गाड़ियों के चालान काटे गए। पुलिस ने चालकों को नियमों का सख्ती से पालन करने की सख्त हिदायत दी और ऐसा करने पर भविष्य में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। संजौली-आईजीएमसी सड़क पर सिर्फ परिवहन निगम की टैक्सियों को स्टेज कैरेज कांट्रैक्ट दिया गया है, लेकिन लंबे समय से यहां कुछ टैक्सी चालक परमिटों को ताक पर रखकर स्टेज कैरेज पर सवारियां ढोने के काम कर रहे थे जबकि इन चालकों के पास इसका कोई परमिट ही नहीं है। टैक्सी चालकों के पास कांट्रैक्ट कैरेज का परमिट होता है। इस परमिट के तहत वे एक जगह से सवारियां उठाकर दूसरी जगह छोड़ सकते हैं, पर बस की तरह जगह-जगह से सवारियां नहीं उठा सकते हैं। बार-बार इस तरह की शिकायतें मिलने के बाद सोमवार को ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ ने संयुक्त अभियान चलाया। सुबह से ही पुलिस और आरटीओ ने आईजीएमसी रोड पर आने वाले टैक्सियों की चेकिंग शुरू कर दी। किसी के पास...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Bhaskar
No comments:
Post a Comment