Wednesday, December 21, 2016

तेगूबेहड़ में लगाया गया जनशिकायत निवारण शिविर

कुल्लू| आमलोगों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए मंगलवार को तेगूबेहड़ स्थित एचपीएमसी परिसर में जनशिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जिलाधीश यूनुस की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर में ग्राम पंचायत तेगूबेहड़, शुरढ़ खोखन के अलावा शमशी क्षेत्र और इसके साथ लगते अन्य गांवों के लोगों की भी समस्याओं का निवारण किया गया। शिविर के दौरान पेयजल, सिंचाई, बिजली, परिवहन अन्य मूलभूत सुविधाओं से संबंधित मामले जिलाधीश के ध्यान में लाए गए। यूनुस ने खोखन की उठाउ सिंचाई योजना के जीर्णोद्धार के लिए पांच लाख रुपये स्वीकृत किए। शिविर में क्षेत्रवासियों ने लगभग 105 मामले जनसमस्याएं जिलाधीश के समक्ष रखीं, जिनमें से 96 का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया। बीडीसी सदस्य कर्म चंद, तेगूबेहड़ के प्रधान दलवीर सिंह, खोखन की पितांबरावती, शुरढ़ के हुकम राम और शमशी के राकेश कुमार ने भी समस्याएं रखी।
पूरी खबर पढ़े >>
source: Bhaskar

No comments:

Post a Comment