Wednesday, December 21, 2016

तिरंगा स्मारक की लाइटें खराब एक महीने पहले हुआ लोकार्पण

बालसीनियर सेकंडरी स्कूल खेल मैदान में बनाया गया तिरंगा स्मारक अंधेरे में डूब गया है। हमीर उत्सव के दौरान 8 नवंबर को शिमला से मुख्यमंत्री द्वारा ऑनलाइन इसे राष्ट्र को समर्पित किया गया था। सोमवार शाम से स्मारक को जगमगाने वाली सभी लाइटें बंद है। पूरा स्मारक अंधेरे में डूबा हुआ था। इसे देखने वाले लोग भी इस व्यवस्था से हैरान थे, तो प्रशासन और ही विद्युत बोर्ड को सिस्टम के बंद हो जाने का पता था। किसी ने जानबूझकर विद्युत सप्लाई से छेड़छाड़ की है या कोई दूसरा फॉल्ट गया है, इसका पता नहीं लग पाया है। उक्त स्मारक शहर के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र है और रात को लाइटों से झंडे की खूबसूरती और बढ़ जाती है शहीदोंको है समर्पित स्मारक 135फीट ऊंचा तिरंगा ध्वज समारक का सीएम वीरभद्र सिंह ने हमीर उत्सव के शुभारंभ मौके पर ऑनलाइन शुभारंभ किया था। स्मारक खास तौर पर देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को समर्पित किया गया था। स्मारक मंच पर बकायदा वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी भी मौजूद रहे थे, जिला प्रशासन ने इसे तैयार करवाया था। खूबसूरत मंच के साथ तिरंगे की शान को और जगमगाने...
पूरी खबर पढ़े >>
source: Bhaskar

No comments:

Post a Comment