धर्मशाला में मैच न होने को सरकार जिम्मेदार

Anurag Thakurऊना — धर्मशाला में आगामी मई माह में आईपीएल मैचों के प्रस्तावित आयोजन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा सुरक्षा मुहैया करवाने में असमर्थता जताने के कारण ही प्रदेश को इन मैचों से हाथ धोना पड़ा है। यह बात हरोली विस क्षेत्र के खड्ड गांव में पत्रकारों से बातचीत में हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी व एचपीसीए के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह इस मसले पर लगातार झूठ बोल रहे हैं। एचपीसीए के पदाधिकारियों ने बाकायदा पुलिस व प्रशासन के पास 10 से 14 मई के बीच तथा 18 मई के बाद मैचों के लिए सुरक्षा उपलब्ध करवाने के लिए आग्रह किया था। इसको लेकर एचपीसीए के पदाधिकारी डीजीपी व सचिव स्तर के अधिकारियों से भी मिले थे। अनुराग ठाकुर ने कहा कि आईपीएल सीजन सात में धर्मशाला में कम से कम चार मैचों का आयोजन होना था। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा नेता प्रो. रामकुमार, मंडल भाजपाध्यक्ष जगजीत सिंह मनकोटिया, विनोद जोशी व अन्य भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।






from Divya Himachal

Post a Comment

Latest
Total Pageviews