धर्मशाला — बालीवुड की स्टार मैरीकॉम प्रियंका चोपड़ा रविवार से धर्मशाला में मुक्कों की बरसात करेंगी। ओलंपिक में सिल्वर मेडल विजेता बॉक्सर मैरीकॉम पर आधारित फिल्म की शूटिंग के लिए प्रियंका चोपड़ा शनिवार देर रात धर्मशाला के अवैधा होटल में पंहुच गई हैं। अगले 10 दिनों तक खेल नगरी व पर्यटन नगरी कहे जाने वाले धर्मशाला व इसके आसपास के क्षेत्रों में मैरीकॉम के सीन शूट किए जाएंगे। वहीं फतेहपुर नोरबुलिगां में पुराने किराए के मकान में प्रियंका फिल्म शूटिंग के दौरान रहेंगी। बालीवुड में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी व विश्व भर में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुकी प्रियंका चोपड़ा अब धर्मशाला में 10 दिनों तक दिखाई देंगी। खेल नगरी धर्मशाला में शनिवार देर रात को होटल अवैधा में प्रियंका चोपड़ा गुपचुप तरीके से पहुंची हैं। मैरीकॉम के जीवन पर बन रही फिल्म की शूटिंग अगले 10 दिनों तक धर्मशाला व इसके आसपास के क्षेत्रों में की जाएगी। मिली सूचना के अनुसार मकलोडगंज के ऐतिहासिक चर्च, मसरूर टेंपल व खनियारा में फिल्म के दृश्य फिल्माए जाएंगे। इसके अलावा फतेहपुर स्थित नोरबुलिंगा में प्रियंका चोपड़ा पुराने घर में रहेंगी। शूटिंग यूनिट द्वारा पुराने घर को किराए पर लिया गया है, जहां पर फिल्म के दृश्य फिल्माए जाएंगे। शनिवार को पहुंची फिल्म यूनिट 19 अप्रैल तक धर्मशाला सहित आस-पास के क्षेत्रों में लाइट, कैमरा और एक्शन करेगी। गौर हो कि पिछले 15 दिनों से मनाली व इसके आसपास के क्षेत्रों में मैरीकॉम फिल्म के दृश्य फिल्माए गए हैं, जिसमें मैरी कॉम बनी प्रियंका चोपड़ा ने मुक्केबाजी की है। अब खेल नगरी में खेल पर आधारित फिल्म की शूटिंग 10 दिनों तक की जाएगी।
from Divya Himachal
Post a Comment