Sunday, July 7, 2013

सरकाघाट में छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी हिरासत में

प्रतिनिधि, सरकाघाट : क्षेत्र की खाहन पंचायत के बटड़ा खंडहर में एक छठी कक्षा में पढ़ने वाली 11 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस के अनुसार छात्रा को उसकी मां ने यह कहकर भेजा कि उसकी नानी ने रिवालसर की ओर से आ रही बस में दूध भेजा है और वह उसे ले आए। पुलिस को दिए बयान में छात्रा ने बताया कि जब वह सड़क के किनारे खड़ी बस का इंतजार कर रही थी तो दो व्यक्ति दूसरी तरफ से आए और उनमें से एक तो सीधा चला गया परंतु दूसरा उसके पास खड़ा होकर कहने लगा कि बारिश आने वाली है औ



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10542107.html


No comments:

Post a Comment