Sunday, July 7, 2013

मकान पर चट्टान गिरी, 50 लाख की क्षति


जागरण प्रतिनिधि, जोगेंद्रनगर : जोगेंद्रनगर क्षेत्र में शुक्रवार की रात से हो रही लगातार बारिश ने आखिर अपना कहर बरपा ही दिया और वार्ड नंबर पांच अप्पर सेरी में काली माता मंदिर के समीप एक नवनिर्मित मकान को नष्ट कर दिया। शनिवार सुबह करीब साढ़े छह बजे बारिश की वजह से साथ लगती पहाड़ी से एक बड़ी चट्टान गिरी व मलबा घर के भीतर घुस गया और मकान का हर भाग क्षतिग्रस्त हो गया। मकान में 4 बेडरूम, ड्राइंग रूम, बड़ा हाल, डाइनिंग रूम, किचन व बाथरूम सहित बरामदा व अन्य सुविधाएं हैं जिन सब में बड़ी-बड़ी दरारें आ गई



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10542108.html


No comments:

Post a Comment