Sunday, July 14, 2013

घंडीर में एनएसएस स्वयंसेवियों ने किया श्रमदान


संवाद सहयोगी, शाहतलाई : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घंडीर में सात दिवसीय एनएसएस शिविर में कार्यक्रम अधिकारी होशियार सिंह के नेतृत्व में स्वयंसेवियों ने विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। स्वयंसेवियों ने स्कूल परिसर में कूडा कूर्कट फेंकने के लिए दो गड्ढे तैयार किए। इससे पहले शिविर में पहुंचे मुख्य अतिथि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोसरियां के प्रधानाचार्य देशराज कपूर ने स्वयंसेवियों नैतिकता का पाठ पढ़ाया तथा उन्हें समाजसेवा के लिए प्रेरित किया।


मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीड



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/bilaspur-hp-10562611.html


No comments:

Post a Comment