Sunday, July 14, 2013

धारवाड़ा गांव में कम वोल्टेज से ग्रामीण परेशान

संवाद सहयोगी, घुमारवीं : धारवाड गांव में लोग कम वोल्टेज से परेशान हैं। ग्रामीण चमेल सिंह, मदन लाल, किरपा राम, जय लाल, रमेश, लश्करी राम, कुलवंत, हेम राज, कमलजीत, रमेश, जमना दास, संत राम, बिशन दास ने बताया कि इस गांव के लोग पिछले छह माह से इस समस्या से जूझ रहे हैं। बरसात में पंखे, कूलर शोपीस बन रहे हैं तथा इंडक्शन चूल्हे, टेलीविजन व ट्यूब लाइट नहीं जलते हैं। उन्होंने बिजली बोर्ड के अधिकारियों से समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। उधर, बिजली बोर्ड के अधिशाषी अभियंता केएस खिनौटिया ने कहा कि उ



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/bilaspur-hp-10562600.html


No comments:

Post a Comment