संवाद सहयोगी, चंबा : चंबा जिले में सामेतिक बाल विकास परियोजना की गाड़ी को पिछले कई वर्षो से परियोजना अधिकारी मुहैया नहीं हो पाए हैं। मौजूदा समय में स्थिति यह है कि इन अधिकारियों का कार्यभार विभाग के ही किसी कर्मचारी को डीडीओ पावर सौंप कर इस गाड़ी को खिंचा जा रहा है।
आलम यह है कि इससे जहां डीडीओ पावर मिलने के बाद उक्त कर्मचारियों को जहां अपने पद का कार्यभार संभालना पड़ रहा है। वहीं साथ ही साथ इन्हें बाल विकास परियोजना अधिकारी की कार्यवाहक ड्यूटी भी बजाने पड़ रही है। या फिर यूं कह लें कि पू
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/chamba-10556871.html
Post a Comment