बंगाणा : बंगाणा-भोटा हाईवे पर थानाकला के समीप ट्रक व कार में टक्कर हो गई। हादसे में चार लोग घायल हो गए। ट्रक व कार में आमने-सामने टक्कर हुई। इस दौरान कार के पीछे आ रही एक अन्य कार भी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार ट्रक ऊना की ओर जा रहा था। कार (एचपी 18ए 4374) ऊना से हमीरपुर की ओर जा रही थी। इस दौरान उनमें टक्कर हो गई। हादसे में एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए। इनमें से जगवीर वर्मा को गंभीर चोटे आई है। कार सवार निर्म
source: Jagran
Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/una-10562630.html
No comments:
Post a Comment