Wednesday, July 24, 2013

महादेव में दुकानदार से लूटे दस हजार रुपये

सुंदरनगर : उपमंडल सुंदरनगर के महादेव कस्बे में तीन युवकों ने एक दुकान में घुसकर पहले दुकानदार की जमकर पिटाई की और बाद में दस हजार रुपये लूट कर फरार हो गए।


दुकानदार की शिकायत पर पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी ने लूटपाट व मारपीट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महादेव कस्बे में करियाना की दुकान करने वाला देशराज मंगलवार रात करीब साढ़े आठ बजे अपनी दुकान में बैठा हुआ था। इस दौरान वहां नरेश कुमार व घनश्याम आए तथा गालीगलौच शुरू कर दिया। देशराज के विरोध जताने पर आरोपियों ने उसकी पिटाई कर दी तथा



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/mandi-10592214.html


No comments:

Post a Comment