बंदरों के हमले में कालजेट जख्मी


सुजानपुर — नगर के ठाकुर जगदेव चंद डिग्री कालेज के एक छात्र पर बंदरांे के झुंड ने हमला कर घायल कर दिया है। घायल युवक को बाद मेंस्वास्थ्य कंेद्र सुजानपुर मेंपहुंचाया गया। जहां उसे उपचार के बाद छुट्टी मिल गई है। जानकारी अनुसार महाविद्यालय के बीए द्वितीय वर्ष का छात्र राहुल जब श्क्षिा ग्रहण कर वापस आ रहा था, तो विश्राम गृह मार्ग से होते हुए नर्वदेश्वर मंदिर पहुंचते ही बंदरांे के एक झुंड ने उस पर हमला कर दिया। इसी बीच अपना बचाव करते हुए वह भागा, तो पत्थर के ऊपर पैर आने पर गिर गया और उसे गंभीर चोटंे आ गईं। मौके पर ही अन्य दोस्तांे द्वारा उसे स्वास्थ्य केंद्र ले गए। घायल छात्र की हालत अब ठीक है। गौर रहे कि नगर के वार्ड नंबर दो में सबसे ज्यादा बंदरांे ने उत्पात मचाया है और हैरानी की बात है कि विभाग आज तक यहां पिंजरा नहीं लगा सका है और न ही कोई कार्रवाई की है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%ac%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a4%ae%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%9c%e0%a5%87%e0%a4%9f/


Post a Comment

Latest
Total Pageviews