Friday, July 5, 2013

चंबा में तेंदुए का आतंक


चंबा — जिला चंबा के विभिन्न हिस्सों में घात लगाकर बैठे जंगली-जानवरों की मौजूदगी पर वन्य प्राणी विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। इसके तहत वन्य प्राणी विभाग ने ग्रामीणों को अपने बच्चों को घर से अकेले बाहर न भेजने की सख्त हिदायत दी है। साथ ही ग्रामीणों को भी शोर-शराबा करते हुए जंगल के रास्ते से गुजरने की सलाह दी है। बहरहाल जिला चंबा के विभिन्न हिस्सों से तेंदुओं की मौजूदगी को मिल रही सूचनाओं के चलते विभाग मुस्तैद हो गया है और ग्रामीणों को अलर्ट रहने की सख्त हिदायत दी है। वन्य प्राणी विभाग के डीएफओ राकेश कुमार ने खबर की पुष्टि की है। जानकारी के अनुसार जिला चंबा के तीसा, साहो, मैहला और भरमौर समेत आसपास के इलाकों में इन दिनों जंगली जानवरों की रिहायशी इलाकों में मौजूदगी होने के चलते ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। हालात ये हैं कि साहो और सलूणी क्षेत्र में तेंदुए ने घर के आंगन में बंधे पशुओं को भी अपना निशाना बना चुका है। हालांकि वन विभाग ने स्थिति की नाजुकता को भांपते हुए यहां पर टीमों का गठन कर दिया है। बावजूद इसके अभी तक विभाग को कोई खास सफलता हासिल नहीं हो पाई है। मुख्यालय के साहो क्षेत्र में विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा भी लगाया है, लेकिन यहां पर भी तक मादा तेंदुआ गिरफ्त में नहीं आ सका है। उन्होंने ग्रामीणों को सख्त हिदायत दी है कि वह पशुओं को भी खुले में न छोड़ें।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/chamba-news/%e0%a4%9a%e0%a4%82%e0%a4%ac%e0%a4%be-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a4%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%81%e0%a4%8f-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%86%e0%a4%a4%e0%a4%82%e0%a4%95/

No comments:

Post a Comment