नाहन — प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार अपनाने हेतु सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में प्रशिक्षित किया जाएगा, इसके लिए सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में बाकायदा कौशल विकास केंद्र खोले जा रहे हैं। यह बात जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित पत्रकार वार्ता में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डा. धनीराम शांडिल ने कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाआें को कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि राज्य के युवाआें को रोजगार के लिए इधर-उधर न भटकना पड़े। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय नाहन में वर्षों से बंद पड़े कामकाजी महिलाआें के लिए बनाए गए होस्टल को शीघ्र चालू किया जाएगा, ताकि जिला के दूरदराज से उद्योगों एवं अन्य निजी क्षेत्रोंं में काम करने वाली कामकाजी महिलाआें को रियायती दरों पर आवास मुहैया करवाया जा सके। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने बताया कि जिला मुख्यालय नाहन स्थित राजकीय महाविद्यालय के भवन के लिए शीघ्र ही सरकार द्वारा नाहन फाउंड्री की करीब 30 बीघा जमीन उपलब्ध करवाई जाएगी, ताकि महाविद्यालय की इमारत बनाई जा सके। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय सोलंकी, नाहन मंडल अध्यक्ष अनूप ठाकुर, राकेश गर्ग, मनीराम पुंडीर, जयदीप शर्मा आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%9c%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%a6-%e0%a4%96%e0%a5%81%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%82%e0%a4%a6-%e0%a4%aa%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%87-%e0%a4%97%e0%a4%b0%e0%a5%8d/
No comments:
Post a Comment