कांगू के 20 गांव अंधेरे में


सुंदरनगर — यहां के कांगू विद्युत उपमंडल के करीब 20 गांव दो दिन अंधेरे में डूबे रहे और बिजली विभाग कुंभकर्णी नींद सोया रहा। उस क्षेत्र में बिजली गुल हो जाने से लुहंडा काथली उठाऊ पेयजल योजना भी ठप पड़ गई, जिससे उस दौरान वहां पेयजल आपूर्ति भी ठप पड़ी रही। जिन गांवों में विद्युत आपूर्ति गुल रही, उनमें जावल, सलवाणा, फागला, ठारू, बह, खनोखर, गुड्डीधार, मख्यार, मसोग, लुहंडा, मनवाणा, गमोहू, ठाणा, चलौणी व बढोन शामिल हैं। सलवाणा क्षेत्र के मस्तराम, थेवड़ राम, काला राम, धना राम, निक्कू राम व महाजनू देवी इत्यादि सहित अनेक ग्रामीणों ने बताया बिजली बंद होने के साथ इन गांवों में पीने के पानी की भी किल्लत हो गई है। उनका आरोप था कि बिजली सप्लाई बंद हो जाने पर विद्युत विभाग के किसी कर्मचारी या तथा अधिकारी उनकी ने सुध नहीं ली। पंचायत के वार्ड पंच हंसराज ने विद्युत विभाग पर लापरवाही से कार्य करने का आरोप लगाते हुए कहा हैरानी तो इस बात की करीब 20 गांवों के इतने बड़े क्षेत्र की बिजली सप्लाई ठप हो जाए और विभाग के अधिकारी बेखबर रहे। उन्होंने स्थानीय विधायक एवं मुख्य संसदीय सचिव सोहन लाल से इस मामले में हस्तक्षेप कर इस घटना की जांच करने तथा दोषी कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस बीच कांगू विद्युत उपमंडल के सहायक अभियंता एनडी वालिया से जब इस बारे पूछा गया तो उन्होंने कहा इन गांवों में बिजली बंद होने की जैसे ही उनको जानकारी मिली, वहां क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई है। उन्होंने वहां बिजली बंद रहने की घटना में किसी की शरारत या कोई साजिश होने की आशंका होने से इनकार करते हुए कहा फिर भी इस घटना की गहनता से जांच भी की जाएगी।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%82-%e0%a4%95%e0%a5%87-20-%e0%a4%97%e0%a4%be%e0%a4%82%e0%a4%b5-%e0%a4%85%e0%a4%82%e0%a4%a7%e0%a5%87%e0%a4%b0%e0%a5%87-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews