करसोग में ‘बोलो तारा रा रा…’


करसोग — ‘दिव्य हिमाचल’ के बैनर तले करसोग में आयोजित किए गए ऑटो फेयर ने पूरे क्षेत्र अंदर जहां खूब धूम मचाई हुई है, वहीं विभिन्न क्षेत्रों से ऑटो फेयर स्थल पर से भारी संख्या में वाहन प्रेमियों का पहुंचना जारी है। इसी के साथ ‘दिव्य हिमाचल’ के ऑटो फेयर में सांस्कृतिक महफिल का आयोजन किया गया, जिसमें प्रदेश में अपनी अलग आवाज की पहचान बना चुकी गायिका सोनिया शर्मा, रोहित सागर तथा एक साथ पुरुष व महिला की आवाज को सुर देने वाले अनूठे गायक मोहन गुलेरिया ने पहाड़ी तथा फिल्मी तराने छेड़कर खूब धमाल मचाई। ऑटो फेयर दौरान सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्यातिथि व्यापार मंडल करसोग के अध्यक्ष हरि ओम शर्मा, जिला कांग्रेस नेता धन्ना लाल महाजन तथा प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रमेश कुमार पहुंचे। संगीत के पन्नों ऊंची शिक्षा प्राप्त कर चुकी गायिका सोनिया शर्मा द्वारा ऑटो फेयर में सुरमई शाम को रंगीन बनाते हुए एक से बढ़कर एक पहाड़ी नाटियों व फिल्मी तरानों को छेड़कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। मंच को संभालते हुए देवी सिंह नेगी ने जहां ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा आयोजित ऑटो फेयर में पहुंची सभी विश्व विख्यात वाहन कंपनियों के वाहनों संबंधित खूबियों के जहां अपने अंदाज में बताया वहीं कार्यक्रम में आए हुए लोगों का भी अच्छा मनोरंजन किया। सोनिया शर्मा ने मंच पर पांव रखते हुए ‘तारे हैं बाराती चांदनी है ये बारात’ व ‘लंबी जुदाई’, ‘बोलो तारा रा रा…’ आदि एक से बढ़ एक फिल्मी पहाड़ी प्रस्तुतियां देकर अपनी दमदार आवाज का लोहा मनवाया। दूसरे प्रख्यात पहाड़ी गायक कलाकार रोहित सागर द्वारा ‘तेरा मेरा प्यार नी अडि़ये बचपनों रा’ आदि अपनी संस्कृति से जुड़ी विरासत को सुरों में सजा कर बेहतरीन अंदाज में श्रोताओं के कानों तक पहुंचाया। प्रख्यात गायक कलाकार मोहन गुलेरिया ने मंच पर पहुंचते हुए चंबा से संबंधित प्रख्यात ‘कुंजो चंचलो’ की बेहद प्रभावषाली प्रस्तूति महिला तथा पुरुष की आवाज में एक साथ देकर सबको हैरान कर दिया। मोहन गुलेरिया ने पंजाबी तथा पहाड़ी नाटियों से अपनी पहचान व सुरों पर पकड़ को साबित करते हुए सबको खूब आनंदित किया।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/sundernagar-mandi-news/%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%b8%e0%a5%8b%e0%a4%97-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a5%8b%e0%a4%b2%e0%a5%8b-%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%b0%e0%a4%be/

Post a Comment