शिमला — पर्यटन की दृष्टि से देश में अलग पहचान रखने वाले गोवा के टूरिज्म को बढ़ाने के लिए वहां के पर्यटन अधिकारी राज्यों में घूम रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में भी गोवा पर्यटन विकास निगम के अधिकारी ट्रैवल एजेंटों से मिलकर यहां आने वाले पर्यटकों को गोवा की तरफ प्रोत्साहित करने के काम में जुटे हैं। गोवा पर्यटन विकास निगम के अधिकारियों का कहना है कि वहां मानसून सीजन में पर्यटक नहीं आते, जिसको लेकर एक गलत अवधारणा उनके मन में रहती है, मगर गोवा में उनकी सुरक्षा के लिहाजा से खासे इंतजाम किए गए हैं, वहीं विशेष पैकेज देकर उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%97%e0%a5%8b%e0%a4%b5%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%85%e0%a4%ab%e0%a4%b8%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%9f%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%88%e0%a4%b5%e0%a4%b2-%e0%a4%8f/
Post a Comment