तमगे इतराएं या व्यवस्था पर शरमाएं

मनजीत नेगी , शिमला


शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी राज्यों में शुमार हिमाचल प्रदेश को बेहतर साक्षरता दर के नाम मिले तमगे राजधानी शिमला में ही धूमिल हो रहे हैं। बेहतर शिक्षा मुहैया करवाए जाने की सरकार की सारी योजनाएं यहां औंधे मुंह गिरती दिख रही है। केंद्र से उच्चतर शिक्षा के नाम पर हर साल पहुंचने वाले करोड़ों रुपये के प्रोजेक्ट की सफलता दर की कलई शिमला के नाभा हाउस राजकीय प्राथमिक पाठशाला में इस कदर खुल रही है कि यहां बिछाई गई टाट-पट्टी और दरी से पता चलता है कि कितनी कक्षाएं चल रह




source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10494868.html


Post a Comment