Friday, June 21, 2013

निर्जला एकादशी पर लगी छबीलें

जागरण संवाद केंद्र, शिमला : राजधानी शिमला में निर्जला एकादशी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर लोगों ने बिना अन्न जल ग्रहण किया व्रत रखा तथा पूजा-अर्चना की। इसके अलावा विभिन्न स्थानों पर राहगीरों और अतिथियों को शीतल जल पिलाया तथा फल बांटे। राजधानी के लोअर बाजार में विभिन्न स्थानों पर व्यवसायियों द्वारा लगाई गई छबीलों में लोगों को मीठा पानी पिलाया।


निर्जला एकादशी के व्रत को लेकर मंदिरों में खासी भीड़ रही। ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथी को निर्जला एकादशी व भीमसेनी ए



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10494742.html


No comments:

Post a Comment