Saturday, June 15, 2013

वाहन ने रौंदा सुंदरनगर का युवक

जागरण संवाददाता, रामपुर बुशहर : रामपुर थाना के तहत शुक्रवार देर रात करीब नौ बजे युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर कुचल दिया। यह मृतक रामपुर परियोजना की गेमन कंपनी में कार्यरत था और देर रात ड्यूटी से घर लौट रहा था। एसडीपीओ रामपुर सुनील नेगी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर वाहन की तलाश की जा रही है।


पुलिस के अनुसार संजू (24) पुत्र लालमण निवासी जरोल (सुंदरनगर) का रहने वाला था। रामपुर के समीप महिंद्रा एंड महिंद्रा के शोरूम के समीप मोड़ पर डकोलड़ में किसी अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10481281.html


No comments:

Post a Comment