शिमला - भारतीय रोग अस्पताल के समीप बाग गांव में नगर निगम शिमला ने गुरुवार को पांच गैराज तोड़े जो वहां के स्थानीय निवासियों ने अपनी वन भूमि पर निगम की अनुमति के बिना स्थापित कर दिए थे। प्रदेश उच्च न्यायालय के हस्तक्षेप के बाद निगम के एपी ब्रांच के कर्मचारियों ने गुरुवार को उन गैराजों को तोड़ा, हालांकि अवैध तरीके से बनाए गए गैराज का मामला निगम कोर्ट में भी विचाराधीन है, लेकिन उच्च न्यायालय ने निगम को आदेश जारी किए की तुरंत उन गैराज को वहां से हटाए। कोर्ट के आदेशों की अनुपालना करते हुए एपी राजीव शर्मा अपनी टीम के साथ बाग गांव पहुंचे और वहां स्थापित किए गए, गैराजों को तोड़ डाला। इस अवसर पर पुलिस भी उनके साथ गई हुई थी, ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके। एपी राजीव शर्मा की मानें तो यहां पर लोगों ने जो गैराज बनाए थे वे गाडि़यों के लिए तथा स्टोर के लिए बनाए गए थे, जो 40 गुना 14 फुट के थे और एंगल लगा कर लोगों ने उसमे शैटर लगा कर पक्के बनाए हुए थे, जिसे तोड़ने के लिए कर्मचारियों का पूरा दिन लग गया। एपी राजीव शर्मा की मानें तो बाग गावं में जहां पर गैराज बनाए गए हैं, वह लोगों की निजी भूमि है, जिसमें जंगल है, लेकिन इसमें भी किसी भी तरह के निर्माण के लिए लोगों को पहले निगम से अनुमति लेनी होती है, जो वहां के स्थानीय लोगों ने जरूरी नहीं समझा। यह मामला निगम कोर्ट के विचाराधीन है, लेकिन किसी ने प्रदेश उच्च न्यायालय में इसकी शिकायत कर दी, जिसके बाद कोर्ट ने निगम को तुरंत आदेश दिए की गैराजों को हटाया जाए।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%97-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a4%97%e0%a4%b0-%e0%a4%a8%e0%a4%bf%e0%a4%97%e0%a4%ae-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%a4%e0%a5%8b%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a5%87-%e0%a4%aa/
Post a Comment