भुंतर —जिला की दियार पंचायत के बागरनाला में आईपीएच द्वारा लगाया गया हैंडपंप जवाब दे गया है। हैंडपंप में तकनीकी खराबी आने से इससे निकलने वाली पानी की धार अचानक ही बंद हो गई है और इलाके के लोगों को पानी की दिक्कत यहां पर आने लगी है। मिली जानकारी के अनुसार करीब दो सप्ताह पहले खराब हुए इस हैंडपंप को ठीक करने के लिए सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग ने कोई भी प्रयास नहीं किए हैं, तो प्रभावित लोगों ने अब इस हैंडपंप को ठीक करने के लिए विभाग से गुहार लगाई है। गर्मी के सीजन के साथ ही जिला की रूपी घाटी के अनेक स्थानों पर जल संकट गहराने लगा है। मिली जानकारी के अनुसार विभाग द्वारा की गई अधूरी तैयारियों के चलते घाटी के मणिकर्ण, गड़सा के अनेक गांवों में गंदा पानी लोगों को नसीब हो रहा है। लोगों में इसी के चलते विभाग के प्रति रोष भी बढ़ने लगा है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार जिला की रूपी घाटी के मणिकर्ण , चौहकी, चौंग, जल्लूग्रां, छन्नीखोड़ में पानी की दिक्कत आने लगी है, तो गड़सा इलाके के भलाण, ज्येष्ठा आदि में गंदा पानी बारिश के चलते लोग पीने को मजबूर हैं। वहीं दूसरी ओर दियार पंचायत के बागरनाला में हैंडपंप में खराबी से इससे हर रोज पानी भरने वाले आधा दर्जन परिवारों को यहां पानी नसीब नहीं हो रहा है। उधर, आईपीएच के अधिशाषी अभियंता बीएल गुप्ता ने बताया कि मामला उनके ध्यान में नहीं हैै। उन्होंने कहा कि जल्द ही विशेषज्ञों की टीम को इसे ठीक करने के लिए यहंा भेजा जाएगा और इस दुरुस्त कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभागीय कर्मियों को घाटी के सभी इलाकों में पानी की व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त निर्देश दिए गए हैं।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kullu-manali-news/%e0%a4%ad%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%ac%e0%a4%b0%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%a4-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%be%e0%a4%97%e0%a4%b0%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a4%be/
No comments:
Post a Comment