प्रियंका की कविता सबसे बढि़या


आनी — आनी से तीन किलोमीटर दूर राजकीय प्राथमिक पाठशाला में एकदिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कवितापाठ, भाषण, समूह गान, एकल गान आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि बालकृष्ण आजाद ने बच्चों व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार सभी को शिक्षित करने के लिए व गांव के हर बच्चों को शिक्षा व खेलों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से जोड़ने बारे प्रयासरत है। इसके अलावा आनी क्षेत्र की सामाजिक संस्थाएं भी काम कर रही हैं। इसी कड़ी में हिम संस्कृति संस्था के तत्त्वावधान में स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, जिसमें कवितापाठ प्रतियोगिता में पांचवी कक्षा की छात्रा प्रियंका ने सबसे बढि़या कवितापाठ किया है, जबकि तमन्ना, रतिश, शवनम, नेहा, सपना, वेवी, अंजु, नीरज, रमेश, राधा ने बेहतरीन कविताएं सुनाई हैं। कार्यक्रम में विशेष अतिथि समाजसेवी एमडी अकेला ने बच्चों को गुरुजनों व माता-पिता का आदर करने समाज के हर क्षेत्र में आगे बढ़ने को सुझाव दिए जीवन में सच्चा दोस्त बनने शिक्षा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया है। इस कार्यक्रम में स्कूल के विजेता छात्र-छात्रों को पुरस्कार बांटे गए।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/kullu-manali-news/%e0%a4%aa%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%af%e0%a4%82%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a4%ac%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%a2/

Post a Comment