परवाणू — आय को साधनों को बढ़ाने के साथ परवाणू की नगर परिषद अब खचो पर अंकुश लगाने को भी कार्रवाई करेगी। नगर परिषद ने अपने खर्च को घटाने की दिशा में पहला कदम उठाते हुए शहर में ट्रालय बेस पर स्ट्रीट लाइटों के बल्ब को बदली किया है। नगर परिषद ने शहर के सेक्टर-एक से 10 स्थानों की स्ट्रीट लाइटों को बदली करते हुए यहां एलईडी लाइटें लगवाई हैं। एलईडी लाइटों से नगर परिषद 80 फीसदी के लगभग बिजली की खपत को कम करने की योजना बना रही है। बहरहाल इस दिशा में नगर परिषद ने बिजली की खपत को कम करने की दिशा में 10 लाइटों पर पहली दफा प्रयोग शुरू किया है। प्रयोग की सफलता के बाद नगर परिषद शहर के अन्य सेक्टरों की स्ट्रीट लाइटों को भी बदली करेगा। इसके लिए नप ने दूसरे चरण में शहर से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग-22 को प्राथमिकता दी है। नगर परिषद इस मार्ग पर पुरानी लाइटों की जगह एलईडी लाइट्स लगाएगा। साथ ही नप ने राजमार्ग पर कुछ ऐसे स्थानों को भी चिन्हित किया है, जहां रात के समय लोगों को रोशनी की समस्या आ रही है। नप ऐसे स्थानों पर नई स्ट्रीट लाइटें लगाने जा रहा है। परवाणू में एलईडी लाइट लगाने का अभियान अगर सफल रहा तो नगर परिषद का मासिक बिजली खर्च लाखों रुपए से घटकर हजारों में भी पहुंच सकता है। बिजली के खर्च को कम करने की दिशा में शहर के हर वार्ड में 45 सोलर लाइटें लगवा चुका है। इससे भी नप को बिजली के खर्चों से बड़ी राहत मिल रही है। अब शहर के जनप्रतिनिधियों के सहयोग से इसमें ओर अधिक सुधार करने को नप कदमताल कर रही है। नप अगर बिजली के खर्च में कटौती को सफलतापूर्वक हासिल करती है तो इस राशि को शहरवासियों के लिए अन्य सुविधाएं मुहैया करवाने को भी प्रयोग में लाया जा सकेगा। अध्यक्ष डेजी ठाकुर ने कहा कि नगर परिषद के सालाना खचर्ोें में कटौती को एलईडी लाइट्स के प्रयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/baddi-solan-news/%e0%a4%aa%e0%a4%b0%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%a3%e0%a5%82-%e0%a4%a8%e0%a4%aa-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%ac%e0%a4%a6%e0%a4%b2%e0%a5%87-%e0%a4%a6%e0%a4%b8-%e0%a4%ac%e0%a4%b2%e0%a5%8d%e0%a4%ac/
Post a Comment