मेंटेनेंस करो वरना जाएंगे कोर्ट


रोहडू — हाउसिंग बोर्ड कल्याण समिति रोहडू की आपातकालीन बैठक विभिन्न समस्याओं को लेकर आयोजित हुई। बैठक में भवनों के प्रतिनिधियों व समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में सर्वसम्मति से पारित हुआ कि हाउसिंग बोर्ड के अंतर्गत रोहड़ू में बने 150 भवनों की मेंटेनेंस को लेकर सतर्क नहीं होता तो लोग जल्दी ही अब समिति हिमुडा के खिलाफ न्यायलय का दरवाजा खट खटाएगी। बैठक में भवन मालिकों ने हिमुडा पर आरोप लगाया कि उनसे 14 रुपए प्रति वर्ग मीटर किराया बतौर मेंटेनेंस लिया जा रहा है, जबकि मेंटेनेंस के नाम पर कालोनी में कुछ भी नहीं हो रहा है। कालोनी में सीवरेज, पानी, बिजली और गंदगी से जुड़ी कई समस्याएं पिछले दस साल से चल रही हैं, लोगों के बार- बार आवेदन करने पर भी हाउसिंग बोर्ड अपनी नींद से नहीं जागा है। बैठक में चर्चा हुई कि कालोनी को आज तक सीवरेज से नहीं जोड़ा गया है। लोगों के टैंक भर गए है जो वातावरण को दूषित कर रहे है। कलोनी में कूड़ा के लिए कोई स्थायी व्यवस्था नहीं है, इसलिए लोग कूड़ा उधर, फैंक रहे हैं। यहां के लिए एक ही सफाई कर्मचारी है, जो इतने बड़े क्षेत्र में सफाई नहीं कर सकता है। लोगों ने मांग उठाई कि कालोनी के लिए स्थाई सफाई कर्मचारियों की संध्या बढ़ाई जाए और डोर गारबेज व्यवस्था शुरू की जाए। 1986 में बनी कालोनी सड़क खस्ताहाल में है, वाहनों को चलाना खतरे से कम नहीं है। गेट का निर्माण कार्य भी अधर में लटका हुआ है, वहीं पानी, बिजली और कई समस्याओं पर बैठक में विस्तारित चर्चा हुई। अभी तक स्ट्रीट लाइट नहीं पर खेद जताया गया। बैठक में हाउसिंग बोर्ड कल्याण समिति रोहडू के अध्यक्ष विरेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष कुशाल नेगी, प्रैस सचिव सतनाम, कानूनी सलाहकार राम प्रकाश शर्मा, महासचिव जगदीश शर्मा सहित समिति सदस्य विरेंद, विनोद , प्रेम रौंगटा, विनोद चौहान, मंगत राम रविंद्र सिंह राठौर, नरेंद्र पाल, कुलदीप, मनोज कुमार, राजेश चौहान, परमानंद मेहता, भरत हरटा, बृज लाल, चमन शर्मा, हरीश सांजटा आदि मौजूद रहे।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%a8%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%b8-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a5%8b-%e0%a4%b5%e0%a4%b0%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%8f%e0%a4%82%e0%a4%97/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews