600 छात्र, दवाइयां 200 को


ठियोग — स्कूली बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई मुख्यमंत्री विद्यार्थी स्वास्थ्य योजना फिलहाल सफल होती नजर नहीं आ रही है। योजना के तहत छात्रों को दी जाने वाली सुविधाओं का विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही के चलते छात्र योजना का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। ठियोग के संधू वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में मंगलवार को योजना के तहत लगाया गया एकदिवसीय स्वास्थ्य शिविर में इसी तरह का ही एक मामला प्रकाश में आया है। हुआ यूं कि मतियाना स्वास्थ्य खंड के तहत आने वाले विभिन्न स्कूलों के बच्चों को संधू में स्वास्थ्य जांच के लिए इकट्ठा किया गया था, जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर फिमेल हैल्थ वर्कर्ज की ओर से स्कूलों में बच्चों की संख्या को लेकर एक सर्वे भी करवाया जाता है और छात्रों की संख्या को निश्चित किया जाता है। संधू में लगाए गए स्वास्थ्य शिविर में 600 स्कूली बच्चे शामिल हुए, जबकि यहां पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के पास मात्र 200 बच्चों के लिए दवाइयां उपलब्ध थीं, जबकि 400 बच्चों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से मात्र आयरन की ही दवाइयां दी गई। यहां पर पहुंचे स्कूली बच्चों के अभिभावकों ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए कहा है कि दिन भर धूप में तपने के बावजूद और जो दावाइयां कैंप में बच्चों को लिखी गई थी वह पूरी नहीं मिल पाई है। अभिभावकों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के पास मात्र 200 बच्चों की ही दवाइयां थी जबकि अन्य को दवाइयां उपलब्ध नहीं करवाई गई। उधर, इस मामले को लेकर बीएमओ मतियाना राकेश गोयल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से संधू में रखे गए शिविर में बच्चों को दवाइयां दी गई है और कुछ बच्चों को आयरन की गोलियां भी दी गई है। उन्होंने बताया कि माहोग में भी बुधवार को कैंप लगाया गया था। बहरहाल स्वास्थ्य विभाग की ओर से योजना को लेकर अधिक दिलचस्पी न दिखाए जाने से छात्र इसके लाभ से वंचित रह रहे हैं।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/shimla-news/600-%e0%a4%9b%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0-%e0%a4%a6%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%87%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%82-200-%e0%a4%95%e0%a5%8b/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews