मारकंडा सड़क को कोलतार का इंतजार


नाहन — जिला मुख्यालय नाहन से पांवटा जाने वाले मार्ग पर बने मारकंडा पुल से कौंथरो जाने वाले संपर्क मार्ग की दशा अत्यंत सोचनीय है। यह सड़क इस कद्र टूटी हुई है कि सड़क कम और खाई ज्यादा लगती है। इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं, जिस कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस सड़क के संपर्क में देवनी, खेड़ा, खैरी, बेला, मडपा और विक्रमबाग आदि कई गांव पड़ते हैं। इन सभी गांवों के लोग पिछले तीन वर्षों से इस उम्मीद में बैठे हैं कि कभी तो यह सड़क पक्की होगी। जिन लोगों के पास अपने निजी वाहन हैं, उन्हें भी खराब सड़क के चलते भारी नुकसान की भरपाई करनी पड़ जाती है। यही नहीं यह, सड़क कालाअंब से होकर गांव नागल-सुकैती, खेड़ा, मटकमाजरी-वेला, कौंथरों, देवनी व विक्रमबाग से होकर नाहन दोसड़का निकलती है। इस सड़क पर एक बस लगी हुई है, जो खराब सड़क के कारण केवल खेड़ा गांव तक ही पहुंच पाती है। इससे आगे पांच गांव हैं, जहां तक बस सड़क खराब होने के कारण पहुंच नहीं पाती है। इन गांवों के छात्र-छात्राआें को प्रतिदिन आठ किलोमीटर कालेज जाने के लिए पैदल मार्च करना पड़ जाता है। बरसातों में तो इस सड़क के इतने बुरे हाल हो जाते हैं कि कई-कई दिनों तक यह मार्ग बाधित रहता है। यदि इस सड़क को दुरुस्त किया जाए तो बस इन सभी गांवों से होकर कालाअंब जा सकती है, जिससे स्कूल, कालेज तथा उद्योगों में काम करने वाले श्रमिक आसानी से समय पर अपने गंतव्य स्थल पर पहुंच जाएंगे। उधर, इस संबंध में जब लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ईं. अनिल शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मारकंडा से कौंथरों सड़क मार्ग का करीब 12 किलोमीटर को पक्का करने के लिए बजट पास हो चुका है और मरम्मत का कार्य शुरू हो चुका है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%95%e0%a4%82%e0%a4%a1%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%95-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%b2%e0%a4%a4%e0%a4%be%e0%a4%b0-%e0%a4%95%e0%a4%be/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews