ऊना — डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल ऊना का केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा 2012-13 शैक्षणिक सत्र का जमा दो कक्षा का परीक्षा परिणाम सराहनीय रहा है। यह जानकारी स्कूल के प्राचार्य अतुल महाजन ने दी। उन्होंने बताया कि स्कूल का परीक्षा परिणाम 98 प्रतिशत रहा है। विद्यालय के विद्यार्थियों सौरभ धीमान, सक्षम शर्मा, शिवम, मनदीप सिंह, कार्तिक सहोड़, सूरज ठाकुर तथा शिवानी ऐरी ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। विद्यालय के बेहतर परिणाम के लिए स्कूल प्रबंधन समिति व प्राचार्य ने विद्यार्थियों व अभिभावकों तथा स्टाफ सदस्यों को बधाई दी है। प्राचार्य अतुल महाजन ने कहा कि इस सफलता के लिए सभी बच्चे व उनके अभिभावक बधाई के पात्र हैं, वहीं अध्यापकों को भी इसका श्रेय जाता है। स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमैन ठाकुर कश्मीर सिंह ने बेहतर परीक्षा परिणामों के लिए 29 मई को स्कूल में अवकाश घोषित किया है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%a1%e0%a5%80%e0%a4%8f%e0%a4%b5%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%95%e0%a5%82%e0%a4%b2-%e0%a4%95%e0%a5%87-%e0%a4%9b%e0%a4%be%e0%a4%a4%e0%a5%8d%e0%a4%b0%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%a8%e0%a5%87-3/
Post a Comment