Sunday, May 26, 2013

एनएसएस स्वयंसेवियों ने छेड़ा सफाई अभियान

संवाद सहयोगी, भराड़ी : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी में एनएसएस शिविर का आयोजन किया गया। एनएसएस प्रभारी सुरेश शर्मा व संध्या जस्टा ने बताया कि शिविर में स्वयंसेवियों ने पानी की टांकियों, फूलों की क्यारियों व स्कूल परिसर की साफ सफाई की तथा आसपास की झाड़ियों की कांट छांट भी की। शिविर में स्कूल प्रधानाचार्य रोशन लाल ठाकुर भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आगे आना चाहिए। इस अवसर पर कला अध्यापिका अमरी देवी व अन्य स्कूल स्टाफ सदस्य सहित लगभग 70 स्वयंसेवी



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/bilaspur-hp-10426764.html


No comments:

Post a Comment