Sunday, May 26, 2013

व्यक्ति को पीट कर छीन लिए 30 हजार रुपये

बंगाणा : स्थानीय पुलिस थाने के तहत टकोली खडड पुल के पास शनिवार को अनिल ठाकुर पुत्र कृष्ण चंद निवासी उपरली बेहला से चार लोगों ने रास्ता रोककर मारपीट की और उसके बाद 30 हजार रुपये छीनकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शनिवार को अनिल ठाकुर निवासी उपरली वेहलां अपने घर की ओर जा रहा था। जब वह टकोली के पास खड्ड में पहुंचा तो उसका राजकुमार पुत्र हरनाम सिंह व अन्य तीन ना मालूम व्यक्तियों ने रास्ता रोककर मारपीट की व 30,000 रुपये छीनकर फरार हो गए। एसपी खुशहाल शर्मा ने



source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/una-10426739.html


No comments:

Post a Comment