शाहपुर — रोजगार का इंतजार कर रहे आईटीआई में प्रशिक्षणरत व आईटीआई डिप्लोमा होल्डर्ज का नौकरी के एक नहीं, बल्कि छह-छह मौके इंतजार कर रहे हैं। शाहपुर आईटीआई के प्रिंसीपल ईएसके लखनपाल व ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट आफिसर यूएस राणा ने बताया कि लगभग 400 पद इन कंपनियों द्वारा भरे जाने हैं। जानकारी के अनुसार 31 मई को सबसे पहले डाबर इंडिया लिमिटेड (बद्दी) 60 पदों के कैंपस इंटरव्यू को आयोजन करेगी। उसके बाद 31 मई को ही करीब 15 पदों के लिए फेडरल मोगुल ऑटामोटिव प्रोडक्ट इंडिया (भिवाड़ी, राजस्थान) यहां योग्य प्रशिक्षुओं का चयन करेगी। वहीं, हिम टैक्नोफोर्स लि. (गियर डिवीजन) बद्दी छह जून को कैंपस इंटरव्यू के दौरान 90 होनहार युवाओं को सिलेक्ट करेगी। स्वराज माजदा लि. (पंजाब) कंपनी 150 पदों के सात जून को कैंपस इंटरव्यू को आयोजन करने जा रही है। इसके बाद 12 जून को निजी कंपनी हिमाचल एनर्जी प्राइवेट लि.(बद्दी) 75 पदों(केवल सरकारी आईटीआई के लिए) प्रशिक्षुओं का साक्षात्कार लेगी। वहीं, जॉनसन एंड जॉनसन लि.(मेडिकल डिवीजन, बद्दी) कंपनी में खाली पड़े 10 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू का आयोजन करेगी।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/dharamsala-kangra-news/%e0%a4%b6%e0%a4%be%e0%a4%b9%e0%a4%aa%e0%a5%81%e0%a4%b0-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-31-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%a8%e0%a5%8c%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%bf%e0%a4%af/
Post a Comment