सेंटर स्कूल में लोकल युवा बेरोजगारों को मिले तरजीह: अश्वनी भास्कर न्यूज.हमीरपुर सेंटर स्कूल में अस्थाई शिक्षकों की तैनाती के लिए हुए साक्षात्कार में लोकल पंचायत के शिक्षित युवा बेरोजगारों को तरजीह नहीं मिली। जिससे स्थानीय लोगों में रोष है। कांग्रेस सेवा दल के जिला मीडिया प्रभारी अश्वनी कुमार ने जारी बयान में कहा कि 9 मार्च को स्कूल में शिक्षकों के पदों के लिए साक्षात्कार लिया गया। उन्होंने कहा कि लोकल पंचायत में करीब 100 से अधिक प्रशिक्षित बेरोजगार शिक्षक मौजूद हैं। लेकिन स्कूल प्रबंधन में दो अखबारों में इसके लिए विज्ञापन देकर प्रक्रिया कर ली। गांव में सभी अखबारों नहीं आती हैं। जिससे लोकल को इसका पता नहीं चल सका। साक्षात्कार के दिन पता चलते जो दोपहर को पहुंचे, तो उनका साक्षात्कार नहीं लिया गया। जबकि स्कूल के लिए जमीन लेते समय फैसला हुआ था कि स्कूल में लोकल प्रशिक्षित युवाओं को भविष्य में तरजीह दी जाएगी। लेकिन रिक्त पदों की भनक भी नहीं दी जा रही है। जिससे स्थानीय लोगों में रोष है। उन्होंने कहा स्कूल प्रबंधन से आग्रह किया है कि साक्षात्कार को...
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-80-157897-NOR.html
via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-80-157897-NOR.html
Post a Comment