Monday, March 11, 2013

धूमधाम से मनाया गया दसवीं पातशाही गुरू गोविन्द सिंह का फतेह दिवस, फोटो सहित

नादौन-!- दसवीं पातशाही गुरु गोविंद सिंह का फतेह दिवस धूमधाम से मनाया गया। यह दिवस नादौन की ऐतिहासिक लड़ाई में मुगलों की सेनाओं को गुरु की सेनाओं द्वारा बुरी तरह हराने के बाद मिली फतह के तौर पर भी मनाया जाता है। सुबह अखंड पाठ का भोग डाला गया और भिक्खोबाल से सरदार हजारा सिंह की अगुवाई में आए रागी जत्थे ने शबद कीर्तन किया । विशाल शोभा यात्रा भी निकाली गई। इसमें सिख युवाओं ने तलवारबाजी सहित कई करतब दिखाए। सरदार प्रताप सिंह ने बताया कि पहाड़ी राजाओं द्वारा मुगलों के अत्याचार के कारण गुरु गोविंद सिंह से सहायता मांगने पर गुरु गोविंद सिंह यहां आए थे और 8 दिनों के युद्ध के बाद उन्होंने मुगलों की सेनाओं को परास्त करके यहां से खदेड़ दिया था। रविवार को गुरुद्वारा परिसर में भंडारा भी लगाया गया।



via Bhaskar http://www.bhaskar.com/article/HIM-OTH-c-80-157889-NOR.html

No comments:

Post a Comment