Thursday, March 14, 2013

टेस्ट-जीडी की तैयारी करवाएंगे शिक्षक


बिलासपुर — प्रदेश के स्कूलों में अध्यापक अब पीरियड के दौरान पढ़ाने के साथ-साथ अन्य गतिविधियों का संचालन भी करेंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग ने पीरियड में पढ़ाने के साथ-साथ अन्य गतिविधियों के लिए समय निर्धारित कर दिया है। प्रत्येक पीरियड में हर गतिविधि को अलग-अलग समय दिया गया है। अब अध्यापक विभाग द्वारा तय समय के तहत पीरियड में बच्चों को पढ़ाने के अलावा उन्हें पढ़ाई के लिए तैयार करवाने और टेस्ट व ग्रुप डिस्कशन करवाने का कार्य भी करेंगे। अध्यापकों को इसके लिए रोजाना क्लास रूम में जाने से पहले पूरी तैयारी करनी होगी। विभाग प्रदेश भर के स्कूलों में ‘थिंक इट ओवर प्रोजेक्ट’ के तहत यह व्यवस्था शुरू करवाने जा रहा है। इस बाबत प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। जानकारी के मुताबिक अध्यापक पीरियड के दौरान शुरुआत में दो मिनट तक बच्चों को पढ़ाई के लिए तैयार करेंगे। पढ़ाई का माहौल बनने के बाद अध्यापक पहले पढ़ाए गए पाठ का टेस्ट लेंगे और उसके बाद अध्यापक करीब 15 से 20 मिनट तक पाठ्यक्रम से संबंधित विषय पढ़ाएंगे। इस दौरान अध्यापकों को बच्चों को लैसन से संबंधित विस्तार से जानकारी भी देनी होगी। पाठ पढ़ाने के बाद अध्यापक बच्चों के अलग-अलग ग्रुप बनाएंगे। ग्रुप बनाने की प्रक्रिया के लिए दो मिनट का समय रहेगा। ग्रुप बनाने के बाद बच्चों को अलग-अलग विषय पर कार्य दिया जाएगा। स्कूली बच्चों को यह कार्य दो मिनट के भीतर पूरा करना होगा। स्कूली बच्चे रोजाना रोटेशनवाइज अपनी प्रस्तुति देंगे। यही नहीं, स्कूली बच्चों को घर के लिए प्रोजेक्ट होमवर्क भी दिया जाएगा। अध्यापक पूरे पीरियड के दौरान बच्चों को इस कद्र तैयार करेंगे कि उनमें लीडरशिप, प्रश्न पूछने, सोचने व चैलेंज जैसे गुण उत्पन्न हो सकें। इसके अलावा उनमें कम्युनिकेशन स्कील डिवेलपमेंट की भी जाएगी। यह पूरी व्यवस्था राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत चलेगी। टीचर क्लास रूम में जाने से पहले पूरी तैयारी करेंगे तथा बच्चों में पढ़ाई का माहौल कायम करने के लिए योजनाबद्ध ढंग से कार्य करेंगे। बिना योजना के क्लास रूम में जाने के चलते बच्चों को सही शिक्षा नहीं मिल पा रही थी। यही कारण है कि सरकार ने राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत थिंक इट ओवर प्रोजेक्ट शुरू करने का फैसला लिया है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%9f%e0%a5%87%e0%a4%b8%e0%a5%8d%e0%a4%9f-%e0%a4%9c%e0%a5%80%e0%a4%a1%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%a4%e0%a5%88%e0%a4%af%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%b0%e0%a4%b5%e0%a4%be/

No comments:

Post a Comment