Thursday, March 14, 2013

अब नए एमएमएस से खलबली


हमीरपुर — अब एक और नए एमएमएस ने हमीरपुर में खलबली मचा दी है। क्षेत्र के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान में बने एमएमएस और इसका संस्थान के नाम पर ही इंटरनेट पर फाइल नेम देने से देवनगरी को एक बार फिर शर्मसार होना पड़ा है। करीब सात मिनट के इस अश्लील एमएमएस में जिला के उन बड़े रसूखदार लोगों को भी बेपर्दा कर दिया है जो समाज में शराफत का चोला पहन कर घूमते हैं। हालांकि इस मामले पर अभी तक पुलिस में न तो किसी ने शिकायत दर्ज करवाई है और न ही कोई कार्रवाई अमल में लाई गई है। ऐसे में हमीरपुर में खलबली मचाने वाले इस पांचवें नए एमएमएस को लोग हाथों-हाथ गुपचुप तरीके से खरीद रहे हैं। कुछ लोग तो इसकी सीडी बनाकर बाजारों में उतार चुके हैं। पिछले कुछ समय से अश्लील एमएमएस को लेकर चर्चाओं में रहने वाले हमीरपुर में यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। क्षेत्र के प्रतिष्ठित प्रशिक्षण संस्थान के छात्रों का अश्लील एमएमएस के बाजार में आते ही चर्चाओं का माहौल गर्म हो गया है। उल्लेखनीय है कि बीते एक माह में हमीरपुर में यह पांचवां अश्लील एमएमएस बनने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हमीरपुर में पहुंचा 35 मिनट का सबसे बड़ा एमएमएस का नाम अभी चर्चाआें में ही था कि अब एक नामी-गिरामी प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान का फाइल नेम लिए हुए 6ः54 मिनट का अश्लील एमएमएस हर शख्स की जुबान पर चढ़ गया है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि हमीरपुर को बदनाम करने की यह शरारती तत्त्वों की साजिश भी हो सकती है। हालांकि कानून सबूतों के अभाव की दुहाई देकर अभी तक इस मामले में कुछ नहीं कर पाया है, लेकिन अब रोज-रोज आने वाले अश्लील एमएमएस का सिलसिला हमीरपुर को दागदार करने लगा है। उधर, कानून यह दुहाई दे रहा है कि इस मसले पर अभी तक किसी ने भी कोई शिकायत नहीं दर्ज कर्रवाई है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal-latest-news/%e0%a4%85%e0%a4%ac-%e0%a4%a8%e0%a4%8f-%e0%a4%8f%e0%a4%ae%e0%a4%8f%e0%a4%ae%e0%a4%8f%e0%a4%b8-%e0%a4%b8%e0%a5%87-%e0%a4%96%e0%a4%b2%e0%a4%ac%e0%a4%b2%e0%a5%80/

No comments:

Post a Comment