झलेड़ा-लालसिंगी की सवारियां बेगानी

ऊना — जिला ऊना मुख्यालय से अंब व गगरेट को आने-जाने वाली प्राइवेट व सरकारी बसों में झलेड़ा व लालसिंगी के यात्रियों को बसों में नहीं बिठाया जा रहा है। इन बसों में चढ़ने वाले यात्रियों को परिचालक धक्के देकर बसों के नीचे उतार रहे हैं। इससे यात्रियों में निजी व सरकारी बसों के ऐसे दुर्व्यवहार को लेकर रोष व्याप्त है। झलेड़ा व लालसिंगी के लोगों ने अब निजी व सरकारी बसों के परिचालकों की मनमर्जी के विरुद्ध मोर्चा खोलते हुए इन्हें सबक सिखाने के लिए परिवहन मंत्री जीएस बाली व मुख्यमंत्री वीरभ्रद सिंह से शिकायत करने की ठानी है। पीडि़त अजमेर सिंह, कमल कुमार, नरेंद्र कुमार, रामकिशन, प्यारे लाल, सुनिता देवी, रेखा देवी, शांति समेत अन्य ग्रामीणों का कहना है कि झलेड़ा व लालसिंगी को ऊना मुख्यालय से आना और जाना परेशानी का सबब बन गया है। क्योंकि निजी बस आपरेटरों की मनमर्जी झलेड़ावासियों को झेलनी पड़ रही है। निजी बसों में कंडक्टर ने सवारियों को झलेड़ा व लालसिंगी तक बस में चढ़ने तक से मना कर दिया जाता है और यहां की सवारियों के साथ अकसर बदसलूखी करते रहते हैं। इसके कारण कई बार घंटों भर इंतजार करने पर लोग अपने घरों को पहुंचते हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि ऐसे में निजी बस आपरेटरों की मनमानी को लेकर जिला प्रशासन व आरटीओ को उचित सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, अन्यथा ग्रामीण एकत्रित होकर इनकी मनमर्जी के विरुद्ध अपना आंदोलन छेड़ने के लिए मजबूर होंगे।






source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%9d%e0%a4%b2%e0%a5%87%e0%a4%a1%e0%a4%bc%e0%a4%be-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%b2%e0%a4%b8%e0%a4%bf%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a5%80-%e0%a4%b8%e0%a4%b5%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a4%bf/

Post a Comment

Latest
Total Pageviews