मुबारिकपुर — गगरेट क्षेत्र के अंतर्गत पड़ते गांव रामपुर नकड़ोह में दिन दहाड़े घर मंे सेंध लगाकर तीन लाख की चोरी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने डॉग स्क्वायड को साथ लेकर घटना स्थल का दौरा किया। पुलिस ने चोरी के इस मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार सोमवार सुबह बरियाम सिंह पुत्र संध्या दास के घर में संेध लगाकर अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। अज्ञात चोरों ने बरियाम सिंह के घर में घुसकर अलमारी मंे से सोने व चांदी के आभूषण चोरी कर लिए साथ ही तीस हजार की नकदी पर भी हाथ साफ कर दिया। पीडि़त बरियाम सिंह ने बताया कि सोमवार सुबह वह अपनी पत्नी को लेकर गगरेट की ओर गए थे। उन्होंने बताया कि घर में उनका लड़का व बहू भी थे। वे दोपहर को सोए हुए थे, इसी बीच चोरी की वारदात को लोगों ने अंजाम दिया है। उधर, पुलिस ने एएसआई अशोक कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने मौके का दौरा किया। उन्हांेने इस संबंध में स्थानीय ग्रामीणांे से भी पूछताछ की है। चोरी का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। गगरेट पुलिस थाना के एसएचओ दीवान चंद ने बताया कि पुलिस ने मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/una-news/%e0%a4%a4%e0%a5%80%e0%a4%a8-%e0%a4%b2%e0%a4%be%e0%a4%96-%e0%a4%95%e0%a4%be-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%ae%e0%a4%be%e0%a4%a8-%e0%a4%b8%e0%a4%be%e0%a4%ab/
Post a Comment