Thursday, March 14, 2013

उद्योगों में बनाए जाएंगे एक्शन ग्रुप


पांवटा साहिब — पांवटा साहिब के उद्योगों में कामगार महिलाओं के लिए अच्छी खबर है। पांवटा पुलिस ने उद्योगों में कार्य करने वाली महिला कर्मचारियों को किसी भी प्रकार के शोषण से बचाने तथा उनकी सुरक्षा की मुहिम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। दिल्ली दामिनी रेप प्रकरण के उपरांत महिला सुरक्षा को लेकर उठे बवाल के उपरांत सभी राज्यों की खाकी चुस्त हो रही है। इसी कड़ी में पांवटा साहिब में हाल ही में ज्वायन हुए डीएसपी ने औद्योगिक क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए उद्योगों में कामगार महिलाओं की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक डीएसपी कार्यालय पांवटा से शहर के छोटे-बड़े सभी उद्योगों को महिला सुरक्षा संबंधी टास्क फोर्स बनाए जाने के बारे पत्र जारी करने का निर्णय लिया है, क्योंकि यह महिला सुरक्षा संबंधी मामला है। इसलिए उद्योग मालिकों को यह आगाह पत्र भी होगा, जिसमें यदि चूक होगी, तो उद्योग प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सूत्रों के मुताबिक उद्योग मालिक को भेजे जा रहे पत्र में कहा जाएगा कि प्रत्येक युनिट में चार से पांच महिलाओं का एक एक्शन गु्रप बनाया जाए, जो यह निरीक्षण करें कि कार्य के समय या अन्य समय उद्योगों में महिलाओं का मानसिक या शारिरीक शोषण या उत्पीड़न तो नहीं हो रहा है। इस एक्शन गु्रप का यह भी कार्य होगा कि ऐसा होने की स्थिति में तुरंत उद्योग प्रबंधन को सूचित करें, ताकि प्रबंधन की सूचना पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई की जा सके। उल्लेखनीय है कि पांवटा साहिब में कुछ छोटे-बड़े 507 उद्योग कार्य में हैं, जिससे 13133 श्रमिक व अन्य कर्मचारियों को रोजगार मिल रहा है। इनमें करीब 35 प्रतिशत महिला कामगार हैं, जो आर्थिक तंगी के कारण मजबूरी वश किसी भी प्रकार के शोषण को सहती होंगी। पुलिस की यह मुहिम महिलाओं को शोषण के प्रति आवाज उठाने की है। उधर, इस संबंध में डीएसपी पांवटा नरवीर सिंह राठौर ने बताया कि इस मुहिम को जल्द ही सिरे चढ़ाया जा रहा है।







source: DivyaHimachal

Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/paonta-sahib-sirmaur-news/%e0%a4%89%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%af%e0%a5%8b%e0%a4%97%e0%a5%8b%e0%a4%82-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a4%be%e0%a4%8f-%e0%a4%9c%e0%a4%be%e0%a4%8f%e0%a4%82%e0%a4%97%e0%a5%87/

No comments:

Post a Comment