हमीरपुर —सुजानपुर के आजाद विधायक राजेंद्र राणा राष्ट्रीय होली उत्सव में कांग्रेस के एसोसिएट मेंबर बनाए जा सकते हैं। अभी तक मिले संकेतों से साफ हो गया है कि कांग्रेस आलाकमान ने राजेंद्र राणा को काफी तरजीह देना शुरू कर दी है। सूचना यह भी है कि राजेंद्र राणा के प्रबल समर्थकों को होली उत्सव की कमेटियों ने विशेष मान-अधिमान दिया गया है। उधर, राजेंद्र राणा के कैंप समर्थकों से मिली जानकारी के मुताबिक होली उत्सव पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की रिस्पेशन की जोरदार तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जानकारी यह है कि होली उत्सव में बतौर मुख्यातिथि पहुंचने पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के रिसेप्शन समारोह को यादगार समारोह बनाने के लिए राजेंद्र राणा समर्थक अभी से इस अभियान में जुट चुके हैं। चर्चा तो यह भी है कि राजेंद्र राणा समर्थकों द्वारा मुख्यमंत्री वीरभद्र की अगवानी में स्वागती रस्मों के लिए एक शानदार रथ का इंतजाम भी किया जा रहा है। हालांकि इसकी पुष्टि अभी तक राजेंद्र राणा कैंप से नहीं हो पाई है, लेकिन यह चर्चा अभी से बच्चे-बच्चे की जुबान पर है। सूत्र बताते हैं कि पिछले दिनों जब राजेंद्र राणा मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से एक विशेष भेंट करने के लिए शिमला पहुंचे थे तो मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने न केवल उनके काम हाथोंहाथ करके दिए, बल्कि निजी सचिवों को बुलाकर माहतात व्यवस्था को सीधे और स्पष्ट निर्देश दिए कि इनके क्षेत्र का हर छोटा-मोटा काम बिना विलंब तुरंत किया जाए। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के इस आश्वासन भरे संवाद को लेकर राणा समर्थक अति उत्साह में हैं और अब वह खुद राजेंद्र राणा को कांग्रेस का एसोसिएट मेंबर बनाने के लिए विवश करने लगे हैं। कभी पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के खासमखास रहे राजेंद्र राणा के समर्थक उनको टिकट न दिए जाने से पहले ही भाजपा से बुरी तरह कुपित हैं और अब कांग्रेस की यह नीति उनकी अपनी ही पार्टी में हुई घोर उपेक्षा के जख्मों पर मरहम का काम कर गई है। राजेंद्र राणा के समर्थक यहां तक कह रहे हैं कि धूमल की पार्टी में होते हुए जो जायज काम राजेंद्र राणा चाहते हुए भी नहीं करवा सके, वह काम मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बिना किसी इलबिल के तुरंत किए हैं। उधर, एसोसिएट मेंबर बनने के मामले पर अभी तक राजेंद्र राणा ने कोई पत्ते नहीं खोले हैं, लेकिन कांग्रेस की सहानुभूति और बढ़ती नजदीकियों को देखकर कयास लगाए जा रहे हैं कि राष्ट्रीय होली उत्सव में राजेंद्र राणा को एसोसिएट मेंबर बनाने की अंदरखाते कांग्रेस ने पूरी तैयारियां कर ली हैं और इस ओर से भी मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के स्वागत की तैयारियों में जुटा राजेंद्र राणा खेमा इस बात की पुष्टि कर रहा है। अगर राजेंद्र राणा कांग्रेस के एसोसिएट मेंबर बन जाते हैं, तो आने वाले लोकसभा के 2014 के चुनाव में भाजपा के लिए यह भारी धक्का साबित होगा।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%a7%e0%a4%be%e0%a4%af%e0%a4%95-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%9c%e0%a5%87%e0%a4%82%e0%a4%a6%e0%a5%8d%e0%a4%b0-%e0%a4%b0%e0%a4%be%e0%a4%a3%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a5%8b%e0%a4%82/
Post a Comment