हमीरपुर — नगर परिषद हमीरपुर के करीब 92 लाख रुपए पर लोगों ने कुंडली जमाई हुई है। लंबे समय से इस राशि में किसी प्रकार का उतार नहीं हो रहा है। उल्टा हर वर्ष इस राशि में बढ़ोतरी हो रही है। गृहकर के धन पर लोगों ने इस तरह कुंडली जमाई हुई है कि नगर परिषद जब भी इसकी वसूलगी के लिए कोई प्रयास करती है तो वह प्रयास औंधे मुंह गिर जाते हैं। लोग गृहकर न देना एक शान समझ रहे हैं, जबकि नगर परिषद इसी समस्या से घिरते-घिरते आज घाटे के दौर पर जूझ रही है। परिषद ने समस्त लोगों को लुभाने के लिए 10 फीसदी छूट का भी ऐलान किया था, लेकिन यह लॉलीपाप लोगों को लुभाने में सफल नहीं हो सका, उल्टा लेने की राशि वहीं के वहीं खड़ी हो गई है। नगर परिषद हमीरपुर द्वारा लोगों से हर वर्ष गृहकर के रूप में वसूल करने वाली राशि पिछले लंबे समय से कुछ लोगों ने रोक रखी है। थोड़ी-थोड़ी राशि आज लाखों रुपए में तबदील हो चुकी है। इस कर की वसूली के लिए अब तक जो तिकड़म नगर परिषद ने लड़ाए, उनमें 31 मार्च से पहले गृहकर जमा करवाने वाले उपभोक्ता को 10 फीसदी की कर में छूट देने का लुभावनापन सबसे बड़ा माना जाता है। समस्त पार्षदों की सहमति पर लिए गए इस निर्णय को दो माह के करीब समय बीत चुका है, लेकिन जिन लोगों ने गृहकर की राशि रोके रखी है, वे नगर परिषद की चौखट पर कर की अदायगी के लिए नहीं पहुंच सके हैं। दो माह पहले भी नगर परिषद का लेन 92 लाख के करीब था और अब भी यह राशि वहीं की वहीं खड़ी है। अब नगर परिषद इन लोगों से गृहकर कैसे वसूल करेगी, यही सवाल खड़े हो रहे हैं। कुछ लोगों में यह भी चर्चा है कि नगर परिषद अपने काम को करने में सही मायने में दिल से कार्य नहीं कर रही है। यदि दिल से कार्य किया गया होता, तो शायद आज यह नौबत नहीं आती। यहां पर यह सवाल भी खड़ा हो रहा है कि नगर परिषद अब तक सख्ती से कदम क्यों नहीं उठा सकी है। बहरहाल, नगर परिषद के लिए गृह कर की वसूलगी टेढ़ी खीर बन चुका है। नगर परिषद अध्यक्ष दीप कुमार ने बताया कि गृह कर की वसूलगी के लिए 31 मार्च तक का समय अंतिम दिया गया है। यदि इस दौरान उन्हें सफलता नहीं मिलती है तो कोई और कदम पार्षदों की सहमति पर उठाया जाएगा।
source: DivyaHimachal
Full Story at: http://www.divyahimachal.com/himachal/hamirpur-news/%e0%a4%b9%e0%a4%be%e0%a4%89%e0%a4%b8-%e0%a4%9f%e0%a5%88%e0%a4%95%e0%a5%8d%e0%a4%b8-%e0%a4%a6%e0%a5%87%e0%a4%a8%e0%a4%be-%e0%a4%ad%e0%a5%82%e0%a4%b2%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a4%ae%e0%a5%80%e0%a4%b0/
Post a Comment