Wednesday, March 13, 2013

वन विभाग के पास नहीं बंदरों का आंकड़ा

शिमला : वन विभाग के पास प्रदेश में बंदरों की सही जानकारी के आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं। 2003-04 में विभाग ने बंदरों की गणना की थी, जिसके मुताबिक इनकी संख्या 317,112 थी। उसके बाद विभाग ने बंदरों की संख्या को लेकर गणना नहीं करवाई। सदन में सदस्य महेंद्र सिंह व राजेंद्र सिंह के प्रश्नों के जवाब संबंधी सूचना वन मंत्री ने सभा पटल पर रखी। इसमें बताया गया कि वन विभाग ने जंगली जानवरों द्वारा फसलों को नुकसान पहुंचाने का आंकलन नहीं करवाया है। वास्तव में हर साल करोड़ों रुपये की फसल जंगली जानवर चट कर रहे हैं। <<br>

source: Jagran

Full Story at: http://www.jagran.com/himachal-pradesh/shimla-10213036.html


No comments:

Post a Comment